Bihar Politics: बिहार में जल्द ही हो सकता है बड़ा सियासी उलट फेर, अमीत शाह ने बुलाई मीटिंग
Bihar Politics: नीतीश कुमार के अगले कदम के बारे में सटीक भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन संकेत समझे जा सकते हैं। बिहार में नीतीश कुमार भले ही महागठबंधन या इंडी गठबंधन की सरकार चला रहे हों, लेकिन समय-समय पर उनके बीजेपी की ओर झुकाव के संकेत मिलते रहे हैं। बीजेपी भी उन्हें अपने पाले में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं खबरों के मुताबिक, बिहार में सियासी घमासान को देखते हुए अमित शाह ने बैठक बुलाई है। हालांकि, बैठक के एजेंडे को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि, नीतीश ने अपने इस बयान से बीजेपी के प्रति अपने झुकाव का सबसे बड़ा संकेत दे दिया है कि वह राज्य के हित में कोई भी फैसला ले सकते हैं। जिस मौके पर उन्होंने यह बयान दिया वह भी उनकी पुरानी मांग पूरी होने की याद में था। यानी कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह। बीजेपी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उनकी मांग पूरी की है।
PMका जताया आभार
नीतीश कुमार लंबे समय से केंद्र से दो मांग कर रहे हैं। उनकी एक मांग कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की है। कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी। इसके लिए नीतीश ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, उससे बड़ा संकेत मिलता है।
उन्होंने पहला मैसेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, जिसमें केंद्र सरकार के प्रति आभार का जिक्र तो था, लेकिन मोदी का नाम नहीं था। कुछ देर में उन्होंने वह मैसेज डिलीट कर दिया और संशोधित मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उनके इस कदम को नरेंद्र मोदी के प्रति झुकाव के तौर पर देखा जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply