‘जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे’ ‘वोट अधिकार यात्रा’ में तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा

Bihar News: इन दिन बिहार की सियासत काफी ज्यादा गरमा गई है। राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ तीसरे दिन नवादा पहुंच गई है। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। इसी बीच राहुल गांधी को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर आयोग को निशाने पर ले रहे हैं।
नवादा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग के साथ मिलकर ये भाजपा वाले गरीब युवाओं का मताधिकार छीन रहे हैं। गरीब लोगों के नाम काट दिए गए हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान वोट देने वाले जीवित व्यक्ति को अब मृत घोषित कर दिया गया है। ये चुनाव आयोग और भाजपा वाले सोचते हैं कि वे बिहार के लोगों को चुना लगा देंगे, लेकिन हम बिहारी हैं, एक बिहारी सब पर भारी है।
महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव इन्होंने चोरी किए हैं- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच में पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं। मैं, तेजस्वी और बाकी नेता उनसे कहना चाहते हैं कि हम आपको बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव इन्होंने चोरी किए हैं।
Leave a Reply