"हेरा फेरी 3 में बड़ा ड्रामा, अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा!"

Hera Pheeri3: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कारण हंसी-मज़ाक नहीं, बल्कि कोर्ट-कचहरी का ड्रामा है। खबर है कि फिल्म के लीड स्टार और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है। वजह? परेश रावल का अपने आइकॉनिक किरदार बाबू भैया के लिए 25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मांगना और फिर फिल्म को अचानक छोड़ देना।
क्या है पूरा मामला?
'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में बाबू भैया के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' को अचानक छोड़ दिया हैं। खबरों के अनुसार, परेश ने अपने किरदार के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी, जो उनकी आम फीस से तीन गुना ज्यादा थी। यह मांग अक्षय कुमार को रास नहीं आई, जो इस फिल्म को अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके बाद परेश ने फिल्म छोड़ दी, जिसे अक्षय ने 'अनप्रोफेशनल' करार दिया।
परेश रावल का जवाब
परेश रावल ने 18 मई को अपने एक्स अकाउंट पर सफाई दी कि उनका फिल्म छोड़ना क्रिएटिव मतभेदों की वजह से नहीं था। उन्होंने पोस्ट किया, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से हटने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों की वजह से नहीं है। मैं डायरेक्टर प्रियदर्शन के लिए बहुत सम्मान और विश्वास रखता हूं।" हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि आखिर उनकी फिल्म छोड़ने की वजह क्या थी। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि परेश अब इस किरदार को दोहराने में "खुशी" नहीं महसूस कर रहे थे और वे कुछ नया करना चाहते थे।
फैंस का गुस्सा और फ्रैंचाइज़ी पर सवाल
'हेरा फेरी' फ्रैंचाइज़ी के फैंस इस खबर से बेहद निराश हैं। सोशल मीडिया पर बाबू भैया के बिना फिल्म की कल्पना करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। एक सूत्र ने कहा, "परेश ने खुद जनवरी में X पर फिल्म का ऐलान किया था। उन्होंने प्री-प्रोडक्शन में हिस्सा लिया, शूटिंग की, और फिर अचानक बाहर निकल गए। यह फैंस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।" इस विवाद ने 'हेरा फेरी 3' के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। क्या बाबू भैया का किरदार कोई और निभाएगा? या मेकर्स स्क्रिप्ट में बदलाव करेंगे? फिलहाल ये सवाल अनुत्तरित हैं।
Leave a Reply