UAE-PAK मैच के दौरान अंपायर के सिर पर लगी चोट, वसीम अकरम ने कमेंट्री कर उड़ाया मजाक

Asia cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के बीच 17 सितंबर को मैच आयोजित किए गए थे। इस दौरान अंपायर को सिर पर चोट लग गई। इस घटना के बाद अंपायर बीच में ही मैदान में ही छोड़कर चले गए थे। दरअसल, ये घटना UAE की पारी के पावरप्ले के आखिरी ओवर में हुई, जब गेंदबाज को फेंकी गई थ्रो गलती से अंपायर के सिर पर लग गई। लेकिन इस दौरान कमेंट्री कर पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर वसीम अकरम ने कमेंट्री ने ऐसा कुछ कहा जो कई लोगों को पसंद नहीं आई। वहीं, इस घटना कि वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
फिजियो ने किया अंपायर का इलाज
जैसे ही 57 साल के अंपायर को गेंद लगी गेंदबाज सैम अयूब उनके पास पहुंचे और उनसे बात की। बाकी खिलाड़ी भी उनके पास पहुंच गए। अयूब ने अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे की कैप उतारी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम के फिजियो को बुलाया गया, जिन्होंने पल्लियागुरुगे का कंकशन टेस्ट किया। इसके बाद अंपायर को मैदान से बाहर ले जाया गया, हालांकि जाते समय वह ठीक नहीं दिख रहे थे। उनकी जगह रिजर्व अंपायर बांग्लादेश के गाजी सोहेल ने मैच की जिम्मेदारी संभाली।
कमेंट्री में कह दी बात
जब ये घटना हुई उस समय पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने मजाक में फील्डर के थ्रो को बुल्सआई कहा। वसीम ने कहा कि सीधे अंपायर के सिर पर लगी गेंद, क्या थ्रो थी। हालांकि इस दौरान वह ये भी बोले फील्डर का एक काम है कि अंपायर को नहीं मारना। पर सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स को उनकी ये टिप्पणी अच्छी नहीं लगी। उनका मानना था कि इस तरह की गंभीर स्थिति को लेकर कोई और शब्द इस्तेमाल किए जा सकते थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply