राखी के पास जेल से आया आदिल का फोन, एक्ट्रेस ने बताया क्या कुछ हुई बातें

Entertainment: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी निजी लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज साझा करती रहती है। हाल ही में राखी दुल्हन की तरह सजी हुई थी और पैपराजी को बारात में आने का न्यौता दे रही थी। इस बीच राखी का एक वीडिया सामने आया है जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि उसके पास आदिल का जेल से फोन आया था।
दरअसल राखी ने आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के रिश्ते में काफी दरार आई और एक्ट्रेस ने अपने पति कई तरह के आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। राखी ने आदिल पर मारपीट सहित कई लड़कियों संग रिश्ते होने की बात कही थी। हाल ही में राखी सावंत का कहती नजर आ रही है कि ‘आदिल का अभी फोन था, जेल से आया था।
राखी ने आगे कहा कि मैंने कहा फटाफट जेल से बाहर आओ और मुझे तलाक दो। वो कहता है कि मुझे माफ कर दो मैं तलाक नहीं दूंगा। मैंने कहा अब तो नहीं, आपने मेरी जिंदगी खराब कर दी है। आपका कोई भरोसा नहीं है। भरोसा नहीं है अब दुबारा। मैं थोड़ी डर गई हूं। जो लोग जज करते हैं ये अगर उनकी बहन के साथ होता तो। अगर इस बार मैंने माफ किया तो मेरी जान को खतरा है।' राखी की बात से साफ है कि वह आदिल से काफी डर गई हैं।
Leave a Reply