World Cup 2023: विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के नाम जुड़ा शर्मानाक रिकॉर्ड, 1992 के बाद हुआ कुछ ऐसा...

नई दिल्ली: भारत में विश्व का आयोजन हो चुका है। वहीं टीम इंडिया ने भी जीत का आगाज कर दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने बेहरतीन प्रदर्शन किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच में हार का सामना कर पड़ा। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड भी दर्ज हो गया है।
1992 के बाद ऑस्टेलिया टीम को विश्व कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही चेन्नई के मैदान पर उन्हें पहली बार हार मिली है। उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी चेन्नई के मैदान पर नहीं हारी। इसके साथ ही कंगारू की टीम ने इस सदी में विश्व कप के पहले मैच में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्होंने 2003 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। 2007 के पहले मैच में स्कॉटलैंड को मात दी थी। 2011 में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। 2019 के पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी। लेकिन 2023 में भारत ने पहले मैच में मात दी थी।
199 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
टॉस जीत के ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला उन्हीं पर भारी पर गया। उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। पूरी टीम महज 199रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाएं। उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार पारी गेंदबाजी की। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
राहुल और कोहली ने जिताया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 5 रन पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को संकट से उबार लिया और टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply