‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए’, भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने उठाई मांग

Sanjeev Balyan: बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे चर्चाओं में आ गए। दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग कर दी है। संजीव बालियान रविवार को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ को इस नए प्रदेश की राजधानी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां की आबादी आठ करोड़ है और उच्च न्यायालय यहां से 750 किलोमीटर दूर हैं, ऐसे में यह मांग पूरी तरह जायज है।
ओबीसी आरक्षण पर कही ये बात
जाट संसद में न सिर्फ वेस्ट यूपी का मुद्दा उठा बल्कि ओबीसी वर्ग में आरक्षण, बेगम पुल रैपिड स्टेशन का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखने की मांग की भी मांग की गई। वहीं जाट आरक्षण पर बालियान ने कहा ''ये कहना गलत है कि अदालत में सरकार की लचर पैरवी से आरक्षण खत्म हुआ। सरकार ने पूरी मजबूती से पक्ष रखा। आगे जो भी आरक्षण की बात करेगा मैं उसके पीछे रहूंगा।''
इन्हें भारत रत्न देने की मांग की गई
इसके साथ ही संसद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, सर छोटू राम और राजा महेंद्र सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई साथ ही देश के नए संसद भवन में महाराजा सूरजमल का स्मारक लगाये जाने आदि की भी मांग को रखा गया। इस संसद में सभी पार्टियों के जाट समाज के जन प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें सामाजिक, राजनीति व वर्तमान और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply