गोवंश के शेड के निर्माण के लिए 70 लाख रुपए देने की घोषणा, गौशाला को बनाया जायेगा आत्मनिर्भर- सीएम मनोहर लाल

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव सिसाना की गौशाला में आयोजित 121वें वार्षिक उत्सव में बोलते हुए कहा कि गौ सेवा हमारी सबसे प्राचीन संस्कृतियों में से एक है,जिसका वर्णन इतिहास में भी मिलता है। यही नहीं गौ माता का वर्णन भगवान श्री कृष्ण के समय में भी मिलता है जब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाने के समय में गौ माता का अभिषेक करवाया था और उसी दिन को गोपाष्टमी के दिन के रूप में पूजा जाता है।
उन्होंने इस मौके पर सिसाना गौशाला को इसी साल में 51लाख रुपए बतौर अनुदान देने की भी घोषणा की और कहा कि इससे पूर्व में भी 42लाख रुपए इस गौशाला को अनुदान राशि के रूप में दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में 7हजार तक गोवंश के लिए यथावत अनुदान दिया जाएगा। 7हजार से ऊपर के 1हजार गोवंश के लिए सिसाना में ही 16एकड़ में स्थापित शेड के लिए 70लाख रुपए भी गौशाला को दिए जाएंगे। यही नहीं गौ सेवा आयोग की ओर से 25एकड़ में अनुसंधान केंद्र भी स्थापित किया जाएगा जिसमें देशी नस्ल की गाय की प्रजाति को आगे बढ़ाने,गौ मूत्र और गोबर इत्यादि पर शोध केंद्र बनाया जाएगा। गौशाला समिति की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पगड़ी और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिसाना गौशाला में गायों को ग्रास खिलाकर उनकी सेवा की।
गाय का दूध हम सबके लिए बहुत ही लाभकारी है- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि गाय का दूध हम सबके लिए बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने सिसाना गांव की गौशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस गौशाला को 1902में पंडित हरनाथ ने स्थापित किया था और 1978में 61गांवों की पंचायतों ने इस गौशाला को चलाने के लिए अपना योगदान दिया। यही नहीं सरकारी अनुदान भी इस गौशाला को कई बार दिया जा चुका है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह अपनी गौशालाओं में गौवंश का पूरा लेखा-जोखा रखें ताकि उसी आधार पर अनुदान भी सरकार दे सके।
649 गौशाला की संख्या में इजाफा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2014-15में 215गौशालाएं थी जो कि अब बढ़कर 649हो गई है। उन्होंने कहा कि जो पशुधन सड़कों पर है सभी गौशालाएं उन्हें लेने के लिए आगे आए क्योंकि इससे दुर्घटना भी होती है और कई बार जान भी चली जाती है। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। प्रदेश सरकार ने गोचरण की जमीन पर नई संस्थाओं को गौशालाएं खोलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए सरकार पर्याप्त धन इत्यादि भी देगी और यदि कोई पुरानी गौशाला विस्तारीकरण के तहत आगे बढ़ना चाहती है तो उसे भी पर्याप्त रूप से अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में गौशालाओं में लगभग साढे 35हजार गौवंश हैं। इसी तरह सिसाना गौशाला ने भी एक हजार अतिरिक्त बाहरी गौवंश को रखने की सहमति दी है। इसके अलावा भी यदि बाहरी गोवंश को गौशाला में रखा जाएगा तो उसके लिए भी विशेष रूप से ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने सोनीपत की सभी गौशालाओं को आह्वान किया कि वह बाहरी गौवंश को रखने के लिए एक समिति बनाएं। सरकार इसमें पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बिजली के बिल को भी ₹2प्रति यूनिट किया है जो कि पहले ₹8प्रति यूनिट था। उन्होंने गौशालाओं को आह्वान किया कि वह अपने यहां दूध,गोमूत्र, गोबर इत्यादि से संबंधित इंडस्ट्री भी लगाने का प्रयास करें। उनसे बने उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार आगे आएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply