Weather Update: बर्फबारी..बारिश और घना कोहरा, IMD ने मौसम को लेकर दिया ताजा अपडेट

Weather Update: बेमौसम बारिश के बाद अब उत्तर भारत में ठंड का एहसास होने लगा है। कई राज्यों में घना तो कई में कम कोहरा छाने लगा है। पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत सहित देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही है।
आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की शुरूआत
दरअसल राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिस कारण लोग गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो रहे है। इस बीच मौसम विभाग ने कड़ाने की ठंड की घोषणा कर दी है। आईएमडी के मुताबिक, आज (9दिसंबर) को अधिकतम तापमान 24डिग्री तो न्यूनतम तापमान 9डिग्री रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
इसके अलावा बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, यूपी में आज घना कोहरा देखने को मिल सकता है। साथ ही दक्षिण भारत में अगले 3दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं अगले 24 घंटों में असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।साथ हीबिहार के कुछ हिस्सों, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Leave a Reply