Vivek Oberoi पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक्टर हुए करोड़ों की धोखाधड़ी के शिकार

Vivek Oberoi: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विवेक ओबरॉय जल्द ही रोहित शेट्टी के वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर बड़ी मुसाबत में फंस गए हैं। दरअसल एक्टर के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हो गई है। विवेक ओबरॉय ने एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी और इवेंट के नाम से तीन लोगों पर 1.55 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है।
पुलिस में दर्ज की गई कम्प्लेंट
बुधवार को विवेक के सीए ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई। यह कम्प्लेंट एमआईडीसी पुलिस स्टेशन, अंधेरी ईस्ट में दर्ज हुई है। कम्प्लेंट में लिखा है कि तीन लोगों ने (जिसमें फिल्म प्रोड्यूसर भी शामिल था) एक्टर के साथ हाथ मिलाया और एक डील फाइनल की। एक्टर से कहा कि वह इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के जरिए उन्हें खूब मुनाफा देंगे। एक्टर ने करीब 1.55 करोड़ रुपये तीनों को दिए। पर तीनों ने अपने निजी काम के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया। कहा जा रहा है कि इस फर्म की पार्टनर एक्टर की पत्नी भी थीं।
कमबैक के लिए एक्साइटेड हैं एक्टर
इंडियन पीनल कोड सेक्शन 34, 409, 419 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। इसके अलावा पुलिस ने कुछ भी इस मामले पर कहने से इनकार कर दिया है। वहीं एक्टर अपनी आने वाली वेब सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह वेब सीरीज एक्टर की कमबैक है। और ये यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
Leave a Reply