बाराबंकी में चार मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Barabank Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों की मदद से 12 लोगों को मकान के मलबे से निकाल लिया है। लेकिन अभी भी 4 लोग मलबे में दबे हुए हैं। जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश लगातार जारी है।
4 मंजिला पक्का मकान अचानक ढहा
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार की सुबह अचानक 4 मंजिला पक्का मकान के ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। वहीं घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग भी दब गए। हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
16 में से 12 लोगों का रेसक्यू सफल
वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इस पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 16 लोग दबे हुए थे, 12 को निकाल लिया गया है, 4 अभी भी फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम आ गई है। एनडीआरएफ को भी बुला लिया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने कहा,कि3 बजे हाशिम नाम के शख्स का मकान गिरने की सूचना मिली, जिसमें 16 लोग दबे हुए थे, 12 को निकाल लिया गया है, 4 लोग अभी फंसे हुए हैं।
Leave a Reply