भारत में बोले अफगान विदेश मंत्री...पाक से भिड़ंत पर मुत्तकी का बड़ा बयान, कहा- जवाब देना जरूरी...

Afghanistan Foreign Minister Muttaki:अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हिंसक झड़प की खबरें सुर्खियों में हैं। भारत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुत्तकी ने साफ तौर पर कहा किअफगान सेना ने पाकिस्तान की आक्रामकता का जवाब दिया और अपने सैन्य उद्देश्य पूरे कर लिए। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान अब आगे किसी तरह के टकराव के पक्ष में नहीं है, लेकिन अपनी रक्षा करना अच्छी तरह जानता है।
खाड़ी देशों के कहने पर रोका युद्ध, शांति की अपील
मुत्तकी ने जानकारी दी कि युद्ध के बीचसऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE)जैसे मित्र देशों ने अफगानिस्तान से युद्धविराम का आग्रह किया। उनके अनुरोध को मानते हुए अफगानिस्तान ने हमला रोक दिया। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है। हम कूटनीति और संवाद के ज़रिए समाधान चाहते हैं। यही हमारी नीति आगे भी रहेगी।” मुत्तकी ने यह बयान उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
58 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, कई घायल, चौकियों पर कब्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालिया झड़प मेंअफगान बलों ने पाकिस्तान की 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया, जहां से कई हथियार और उपकरण भी जब्त किए गए। हमले में58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई और 30 से ज्यादा घायल हुए।अफगान बलों ने इस दौरान 5 कलाश्निकोव, 1 राइफल और एक नाइट विजन डिवाइस भी बरामद की। यह टकराव पाकिस्तान के एयर अटैक के जवाब में हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
Leave a Reply