ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, सेमीफाइनल में कैसे जगह बनाएगी भारतीय टीम?

Women World Cup: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम से आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में 3 विकेट से हारना पड़ा। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 12 अक्टूबर को हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 331 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक ओवर बाकी रहते ही इस टारगेट को पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने 142 रन बनाए और वो प्लेयर ऑफ द मैच बन गई।
मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम
भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट ये लगातार दूसरी बार हार हुई है। इससे पहले उसे साउथ अफ्रीका ने भी 3 विकेट से हराया था। अब ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया। हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है। भारत इस समय अंकतालिका में 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत ने दो मुकाबले जीते, जबकि इतने ही मैचों में उसे शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ पहले, जबकि इंग्लैंड 6 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड पांचवीं पोजीशन पर है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है आगे
बता दें कि अंकतालिका में टॉप 4 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकेंगी। ऐसे में अब भारत के लिए इस मैच को जीतना मुश्किल बनता जा रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स जिस लय में हैं, ऐसे में वे दोनों टॉप 2 में बने रहने के दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने अब तक एक भी मुकाबले नहीं गंवाए हैं। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply