IND vs WI: 23 साल बाद कैम्पबेल ने किया बड़ा कारनामा, शतक लगाकर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत मजबूत स्थिति में है। वहीं मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सालामी बल्लेबाज कैम्पबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
दूसरी पारी में कैम्पबेल ने 199 गेदों पर 115 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के भी लगाए। कैम्पबेल अपने करियर का पहला शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पिछले 23 सालों में भारत की धरती पर वेस्टइंडीज के किसी भी सलामी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा था। यह कारनामा कैम्पबेल ने करके दिखाया। उनसे पहले नंवबर 2002 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेवेल हिंड्स ने शतकीय पारी खेली थी।
छक्का लगाकर शतक को किया पूरा
वहीं 2006 के जून महीने में बासेटेरे टेस्ट मैच में डैरेन गंगा ने 135 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज शतक लगाया है। वहीं, इस वर्ष भी वेस्टइंडीज के तरफ से किसी बल्लेबाज की शतकीय पारी है। बाएं हाथ के बैटर जॉन कैम्पबेल को पहला टेस्ट बनाने के लिए 50 इनिंग्स लग गए हैं। इसके साथ ही कैम्पबेल ने छक्का लगाकर शतक को पूरा किया। साथ ही वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज बन चुके हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply