ताजमहल के दक्षिणी गेट पर आगजनी से मचा हड़कंप, दूर से ही दिखा धुएं का गुबार

Taj Mahal Fire Accident: प्रेम और वास्तुकला का प्रतीक ताजमहल एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, रविवार सुबह दक्षिणी गेट के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने कुछ देर के लिए चिंता की लकीरें खींच दीं। हालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति नियंत्रण में आ गई और स्मारक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
कहां-कैसे हुआ हादसा?
बता दें, यह घटना रविवार सुबह करीब 9:30बजे की है। ताजमहल के दक्षिणी गेट की दाईं ओर बनी कोठरियों के ऊपर से गुजर रही एलटी (लो टेंशन) लाइन के ज्वाइंटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। प्लास्टिक के बने ज्वाइंटर में चिंगारियां उड़ने लगीं और देखते ही देखते आग की लपटें भड़क उठीं। इससे चारों ओर घना धुआं फैल गया, जो आसमान में गुबार बनकर ऊंचा उठा।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दूर से ही चिंगारियां और काला धुआं नजर आ रहा था। जिससे स्मारक के आसपास मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग चिंतित हो उठे। करीब पांच मिनट तक चिंगारियां और धुआं जारी रहा, लेकिन सौभाग्य से यह आग ज्यादा फैल नहीं पाई।
ASI की त्वरित कार्रवाई
दूसरी तरफ, मौके पर तैनात ASI कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बिजली की सप्लाई काट दी। इसके बाद उन्होंने टोरेंट पावर कंपनी को सूचना दी, जिसकी टीम फौरन पहुंच गई। लगभग दो घंटे के शटडाउन के दौरान जले हुए ज्वाइंटर को बदला गया और मरम्मत पूरी की गई। ASI अधिकारियों ने बताया कि यूपीएस (अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई) सिस्टम की वजह से बिजली की निरंतरता बनी रही, लेकिन शॉर्ट सर्किट ने ही यह हादसा करवाया। मालूम हो कि साल 2018 से सुरक्षा कारणों से दक्षिणी गेट पर्यटकों के प्रवेश के लिए बंद है। यहां केवल निकास का उपयोग होता है, इसलिए घटना के समय कोई बड़ी भीड़ नहीं थी। नतीजतन, कोई हादसा या घायल होने की खबर नहीं आई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply