Haryana News: घरौंडा में एक परिवार पर जानलेवा हमला, गोलियों की बौछार से चार से पांच हुए घायल

Haryana News: हरियाणा के घरौंडा में बल्हेड़ा गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमलाकिया गया। हमलावरों ने ताबड़तोड़ चार से पांच राउंड गोलियां चलाई। लाठी डंडों ओर तेजधार हथियारों से हुए हमले में चार से पांच लोग घायलहो गए। दो व्यक्तियों को गोलियों के छर्रे लगने की आशंका जताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
बल्हेड़ा निवासी वाजिद के परिवार का पड़ोस में रहने वाले हारून के परिजनों के साथ गाली गलौच को लेकर झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन झगड़ा खत्म नहीं हुआ। आरोप है कि इसी दौरान हारून के परिजनों ने कुछ बाहरी बदमाश प्रवृति के लोगों को बुला लिया जिसके बाद ये झगड़ा बड़े विवाद में बदल गया। बदमाशों ने चार से पांच बार फायरिंग की और डंडों ओर तेजधार हथियारों से वाजिद के भाइयों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। हमले में एक पक्ष के चार से पांच लोग घायल हुए है जिनमें से दो लोगों को गोलियों के छर्रे भी लगे।
दो हमलावारों को ग्रामीणों ने पकड़ा
हमलावरों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने दीपक कुमार ने बताया कि बल्हेड़ा में विवाद की सूचना मिली थी। कुछ लोग घायल हुए है उन्हें अस्पताल भेजा गया है। फायरिंग की जांच की जा रही है।
Leave a Reply