“अब हम दोस्त है…”, भाईजान-अरिजीत की पुरानी दुश्मनी का खुला राज, सलमान ने मानी गलती!

Bigg Boss 19: भाईजान संग अरिजीत की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है...अब इस पूरे विवाद में सिंगर का पक्ष तो हम सब जानते हैं। लेकिन कभी सोचा है सलमान इस मामले को लेकर कभी खुलकर सामने क्यों नहीं आते? अब इसके पीछे के कारण की असल वजह तो पता नहीं, लेकिन हाल ही में सलमान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रविवार को होस्ट सलमान खान ने गेस्ट कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ अरिजीत संग अपने पुराने झगड़े पर खुलकर बात की और कबूल किया कि गलतफहमी उनकी तरफ से हुई थी। रवि की शक्ल अरिजीत से मिलने पर सलमान ने हंसते हुए कहा, "अब हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।" इस खुलासे ने फैंस को चौंका दिया, क्योंकि सालों से चला आ रहा विवाद अब पूरी तरह सुलझ चुका लगता है।
विवाद की जड़ और सुलह की मिठास
विवाद की शुरुआत 2014के एक अवॉर्ड शो से हुई, जहां सलमान होस्ट थे। कैजुअल चप्पल पहन स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे अरिजीत को सलमान ने ट्यून किया, "सो गए थे क्या?" अरिजीत के तीखे जवाब पर सलमान ने काउंटर किया, "आपका 'तुम ही हो' बज रहा है और लोग सो जा रहे हैं।" ये बातें रिश्ते खराब कर गईं। सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' से अरिजीत के गाने हटा दिए। 2016में अरिजीत ने माफी मांगी, लेकिन सुलह 2023में 'टाइगर 3' से हुई। बिग बॉस में सलमान ने बताया, "अरिजीत ने मेरे लिए गाने गाए, टाइगर में साथ काम किया। अब 'गलवान' फिल्म में भी वो म्यूजिक दे रहे हैं।" रवि गुप्ता ने कहा, "सब सुलझ गया, अच्छा लग रहा है।"
नई फिल्म का धमाका और फैंस की खुशी
सलमान ने अपकमिंग फिल्म 'गलवान' का अपडेट देते हुए बताया कि वो शूटिंग में व्यस्त हैं और अरिजीत इसके लिए गाना गा रहे हैं। ये खबर बॉलीवुड में हंगामा मचा रही है, क्योंकि 'गलवान' को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ है। फैंस सलमान की इस ईमानदारी से इम्प्रेस हैं, जो पुरानी कड़वाहट को पीछे छोड़ दोस्ती निभा रहे हैं। ये एपिसोड बिग बॉस को और रोमांचक बना गया, जहां सेलिब्रिटी विवादों का ऐसा खुलासा मिलना दुर्लभ है। कुल मिलाकर, भाईजान की ये बातें साबित करती हैं कि समय सब ठीक कर देता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply