Haryana News: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह अच्छा प्रयास है

भिवानी: 'वन नेशन, वन इलेक्शन'को लेकर सियात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच हरियाणा के भिवानी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए कई संवैधानिक संशोधन चाहिए होंगे जिसे संसद द्वारा 2/3 बहुमत और 50% विधासभाएं पारित करेंगी और उसके बाद चुनाव आयोग को भी इस पर समय चाहिए होगा।उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि यह अच्छा प्रयास है और हम इस प्रयास के साथ हैं।
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार ने कई कल्याणकारी नीतियों को लागू करके हर वर्ग को मजबूती देने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गांव में नए स्कूल का नाम शहीद वीरेंद्र शर्मा के नामकरण के लिए जिला प्रशासन को सभी कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मनरेगा या शिव धाम योजना के तहत गांव के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में शेड निर्माण करने, चहारदीवारी बनाने और समुचित पेयजल का प्रबंध किया जाएगा।
डिप्टी सीएम को सौंपा गया पत्र
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर गांव में एक कमेठी गठन करने को कहा गया। उस कमेठी को चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएं। इस सात ही रिवाड़ी खेड़ा में सरपंच गांव की समस्याओं के बारे में डिप्टी सीएम को एक मांग पत्र सौप दिया।
Leave a Reply