Manipur Violence: कुकी और मैतेई समुदाय के बीच नहीं खत्म हो रहा विवाद, 5 दिनों के लिए फिर बंद हुई इटंरनेट सेवाएं

Manipur Violence:मणिपुर में समुदाय के बीच का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों के लिए तनाव कम हो जाता है लेकिन फिर तनाव की स्थिति पैदा हो जाता है। इस बीच एक बार फिर मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। इसके लिए सरकारी आदेश जारी हुए है। जिसमें कहा गया है कि 1 अक्टूबर तक राज्य में इंटरनेट सेवाएं पाबंद रहेंगी।
दरअसल मणिपुर में 3 मई को दो समुदाय में विवाद शुरू हुआ था। जिससे अब कई महीने वित गए है लेकिन उस विवाद का खात्मा अभी तक नहीं हुआ है। इस दौरान कई बार इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगी गई। मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी जिसके 2दिन बाद ही फिर से पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं पर फिर पांबदी लगाई जा रही है। यह 1अक्टूबर शाम 7:45बजे तक पांच दिनों तक पाबंदी रहेगी।
दो युवकों की हत्या के बाद फिर मचा बवाल
हुआ यू कि मणिपुर में इटंरनेट बहाल किया गया था। जिसमे बाद 2 युवकों की हत्या के फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी है। जिसको लेकर फिर से लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया।
सरकार ने फिर इंटरनेट बंद करने के दिए आदेश
सरकारी आदेश में कहा गया है कि मणिपुर में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार, झूठी अफवाहों और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों के प्रसार को बहुत गंभीरता से ले रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली हर गतिविधि पर सरकार की नजर है।
सीएम ने भी छात्रों की मौत पर किय ट्वीट
वहीं, सीएम एन बीरेन सिंह ने छात्रों की मौत को लेकर ट्वीट किया कि लापता छात्रों की दुखद मौत के संबंध में मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस जांच में और तेजी लाने के लिए सीबीआई निदेशक एक विशेष टीम के साथ कल सुबह इंफाल पहुंचेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply