इराक में बड़ा हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोगों की मौत; 150 घायल

नई दिल्ली: इराक में अल-हमदानिया जिले बीते मंगलवार को शादी की खुशिया मातम में बदल गई। अचानक शादी में आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक 100 लोग अपनी जान गंवा चुके थे।
जानकारी के अनुसार, उतरी इराक के नेवेह प्रांत में शादी समारोह में अचानक आग लग गई। शादी के जश्म में सैकड़ोंकी संख्या में लोग शामिल थे। आग खबर मिलते ही समारोह में हड़कंप मच गया। और देखते देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में कम से कम 100 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। साथ ही दूल्हा और दुल्हन की भी मौत हो गई।
इराक के प्रधानमंत्री का ऐलान
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास करें। जानकारी के मुताबिक, शादी के घर में करीब 10:45 पर आग लग गई। उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply