Meta की कानूनी चुनौती बढ़ी, क्या जुकरबर्ग खो देंगे Instagram और WhatsApp का कंट्रोल?
Meta Faces Anti Trust Train In FTC Court: सोशल मीडिया कंपनी Meta के लिए करीब 10साल पहले की गई Instagram और WhatsApp की खरीद अब परेशानी का कारण बन गई है। अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने 15अप्रैल को Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग से इस मामले में कोर्ट में सख्त सवाल पूछे।
FTC का कहना है कि Meta ने इन दोनों ऐप्स को इस तरह खरीदा कि कोई दूसरी कंपनी उनसे मुकाबला न कर सके। अब इस पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। अगर कोर्ट Meta के खिलाफ फैसला देती है, तो कंपनी को Instagram और WhatsApp को अलग करना पड़ सकता है।
जुकरबर्ग का बचाव -यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए की थी खरीद
कोर्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि इन ऐप्स को खरीदने का मकसद यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाना और नई तकनीक लाना था। उन्होंने बताया कि समय के साथ Meta के सभी प्लेटफॉर्म पहले से ज्यादा अच्छे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि लोग अब सिर्फ दोस्तों और परिवार से नहीं, बल्कि रुचियों वाले विषयों और ग्रुप्स से भी जुड़ रहे हैं। Meta का मकसद हमेशा लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना रहा है।
FTC का आरोप – Meta ने मुकाबला खत्म करने के लिए की थी खरीद
FTC के वकील डेनियल मेथेसन ने कहा कि Meta ने जानबूझकर Instagram और WhatsApp को इसलिए खरीदा ताकि कोई दूसरी कंपनी उनसे टक्कर न ले सके।FTC ने 2012के कुछ भीतरी ईमेल्स कोर्ट में दिखाए, जिनमें Meta ने लिखा था कि Instagram को इसलिए खरीदना है क्योंकि वह एक मजबूत प्रतिद्वंदी बन सकता है।
इस पर जुकरबर्ग ने जवाब दिया कि यह डील उस समय सरकारी मंजूरी से हुई थी, और अब इतने सालों बाद पुराने ईमेल के आधार पर इसे गलत ठहराना सही नहीं है।
अगर Meta हारी, तो हो सकते हैं बड़े बदलाव
अगर FTC ये केस जीतता है, तो Meta को Instagram और WhatsApp से अलग होना पड़ सकता है। इससे Meta का विज्ञापन बिजनेस और ऐप्स के आपसी जुड़ाव पर असर पड़ सकता है।जानकारों का मानना है कि 2025में अकेले Instagram ही Meta की अमेरिका में आधी से ज्यादा विज्ञापन कमाई करेगा।यह केस करीब 8हफ्ते तक चल सकता है और जुकरबर्ग को मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश होना है।
यह मामला सिर्फ Meta के लिए नहीं, बल्कि सभी बड़ी टेक कंपनियों के लिए अहम है। इसका फैसला तय करेगा कि कंपनियां कितनी बड़ी हो सकती हैं और बाजार में उनका दबदबा कितना जायज़ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply