IPL 2024: हार्दिक के बाद गिल को मिली गुजरात टाइटंस की कमान, जानें आखिर राशिद क्यों नहीं मिली कप्तानी?

IPL 2024: काफी असमंजस के बाद हार्दिक पंड्या और कैमरून ग्रीन का आधिकारिक तौर पर ट्रेड हो गया है। वहीं गुजरात टाइटंस ने शुभमान गिल को बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत गिल अब इस टीम के नए कप्तान होंगे। मतलब, हार्दिक पंड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस में जो भूमिका खाली हुई थी, उसमें शुभमन गिल IPL2024 में नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने की अफवाहों के बाद से ही गिल को कप्तान बनाए जाने की अटकलें शुरू हो गई थीं। और हुआ भी वैसा ही, दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने की खबर आधिकारिक हो गई और दूसरी तरफ ये खबर भी पक्की हो गई कि शुभमान गिल गुजरात टाइटंस के नए कप्तान होंगे।
गुजरात टाइटंस IPLकी सबसे नई टीमों में से एक है। IPL2024 इस टीम का तीसरा सीजन होगा। वहीं, शुबमन गिल इस टीम के दूसरे कप्तान होंगे। इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले दो सीजन या यूं कहें कि IPLके अब तक खेले गए सभी सीजन में यह टीम फाइनल तक पहुंची है।
गिल पर पंड्या द्वारा छोड़ी गई विरासत को आगे बढ़ाने का होगा दबाव
हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को उसके पहले IPLसीजन में चैंपियन बनाया था। जबकि दूसरे सीजन यानी पिछले साल इस टीम को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब जिस कप्तान की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इतना कुछ देखा है, उसकी जगह कप्तान बने गिल पर जाहिर तौर पर IPL2024 में उस विरासत को बढ़ाने का दबाव होगा।
गौर से देखें तो गिल की हकीकत भी कुछ ऐसी ही है। जिस तरह हार्दिक पंड्या जब कप्तान बने थे तो उनके पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं था, उसी तरह गिल के पास भी कप्तानी का कोई लंबा इतिहास नहीं है। ऐसे में उनके लिए इस रोल में खुद को साबित करना बड़ी चुनौती होगी। ऐसा नहीं कर पाने से उनकी बल्लेबाजी पर भी असर पड़ सकता है, जिसका उन्हें ध्यान रखना होगा।
राशिद खान क्यों नहीं बने कप्तान? ये हो सकता है कारण
हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को अपना कप्तान नहीं बनाया, जबकि वो टीम के उपकप्तान भी थे। हार्दिक की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई मैचों में गुजरात की कमान संभाली है और जीत भी दिलाई है। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने गिल को अपना कप्तान बनाया है। शायद इसकी एक बड़ी वजह राशिद के IPLके अगले सीजन में नहीं खेलने पर मंडरा रहा सस्पेंस है। आपको बता दें कि राशिद खान ने हाल ही में घुटने की सर्जरी कराई है, जिसके कारण वह फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं।
Leave a Reply