राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हालत हुई खराब, आनंद विहार में AQI पहुंचा 400 के पार, ग्रेटर नोएडा की हवा हुई जहरीली

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब श्रेणी’में दर्ज की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI 353 दर्ज़ किया गया। दिल्ली की हवा में जहरीले कणों की मात्रा लगातार तेजी बढ़ती जा रही है। पूरी राजधानी दिल्ली का एक्यूआई सुबह 6 बजे 332 (बेहद खराब) श्रेणी में रहा।
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार के इलाके में गुरुवार को सुबह के समय एक्यूआई 429 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 दर्ज़ किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। नोएडा में प्रदूषण का स्तर 307 तक पहुंच गया। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई लेवल 314 तक पहुंच गया है। दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
Leave a Reply