आजादी अमृत कार्यक्रमों की श्रृखंला में हरियाणा तीसरा स्थान पर हैं-संजीव कौशल

Haryana: आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह का आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शिरकत किया। इस मौके पर संजीव कौशल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रदेश भर में 75000 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की श्रृखंला में गुजरात व जम्मू कश्मीर के बाद हरियाणा ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
राज्य में जागरूकता के बढ़ावा पर बल दिया जाएं- सचिव
इस मौके पर संजीव कौशल ने आजादी का अमृत महोत्सव के समारोहों और कार्यक्रमों को शहरी स्थानीय निकाय तक बढ़ाने की सहमति जताई। इसके अलावा उन्होंने राज्य भर में दर्शकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के संचालन पर भी बल दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में से 49738 कार्यक्रम वैबसाईट पर अपलोड किए गए हैं।
सचिव ने कार्यक्रमों का दिया ब्योरा
उन्होंने कहा कि इनमें से 29913 कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी ने अनुमोदन किया। इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर 44669 कार्यक्रम कर देशभर में पहले तथा गुजरात 44155 कार्यक्रम आयोजित कर दूसरा स्थान पर रहा। स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान देने वाले एवं कुर्बान हुए वीर योद्धाओं की याद में अम्बाला कैंट में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से भारत की आजादी की पहली लड़ाई का विशाल एवं भव्य वार मैमोरियल बनाया जा रहा है।
इसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जिसे दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसकेइसके अलावा नारनौल के गांव नसीबपुर में 42 एकड़ भूमि पर शहीदी स्मारक तथा नारनौल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क के पास लाईब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है।
Leave a Reply