अफगानिस्तान से खूनी संघर्ष के बाद बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ बोले- तालिबान का हमला भारत की शह...

AFG vs PAK: हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई भीषण सैन्य झड़पों ने दक्षिण एशिया में तनाव का पारा चढ़ा दिया है। पाकिस्तान के कई दर्जन सैनिकों के मारे जाने के बाद इस्लामाबाद ने जवाबी कार्रवाई में काबुल समेत अफगानिस्तान के कई शहरों पर एयरस्ट्राइक की। हेलमंद, कंधार, नांगरहार, खोस्त, पक्तिका और स्पिन बोल्डक जैसे इलाकों में 20से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। तालिबान के मुताबिक, इन हमलों में 12 से अधिक आम नागरिकों की मौत हुई जबकि 100से ज्यादा लोग घायल हुए। तालिबानी लड़ाकों की भी 15 से 20के बीच मौत की खबरें आई हैं। इस हमले में कंधार का फ्रेंडशिप गेट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भारत पर आरोप: पाकिस्तान का नया मोर्चा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब लाया जब उन्होंने भारत पर अप्रत्यक्ष हमला बोला। शरीफ ने दावा किया कि अफगानिस्तान ने भारत के इशारे पर पाकिस्तान पर हमला किया है, क्योंकि जिस समय ये हमले हुए, उसी दौरान अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी दिल्ली दौरे पर थे। इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान आंतरिक असफलताओं का दोष भारत पर मढ़ने की कोशिश कर रहा है।
दो मोर्चों पर जंग की बात: रक्षा मंत्री की बड़ी चेतावनी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि भारत से भी जंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह तक कहा कि पाकिस्तान अब एक साथ अफगानिस्तान और भारत से लड़ाई के लिए रणनीति बना रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर वे सार्वजनिक तौर पर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन उनकी सरकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है। यह बयान ऐसे समय आया है जब सीमा पर पाकिस्तान और अफगान बलों के बीच संघर्ष जारी है।
पाकिस्तान की आलोचना: अंदर और बाहर से घिरा
पाकिस्तान की इन सैन्य कार्रवाइयों की देश के भीतर और बाहर कड़ी आलोचना हो रही है। पश्तून तहफ़ुज़ मूवमेंट के नेता मंज़ूर पश्तीन ने पाकिस्तान की सेना को युद्ध अपराधों का दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि सेना आम नागरिकों पर हमला कर अपनी सैन्य नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है। वहीं, अफगान राजनयिक अजीज महाराज ने पाक हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और जिनेवा कन्वेंशन के नियमों का हवाला देते हुए पाकिस्तान की निंदा की है।
Leave a Reply