CONGRESS और JJP ने लोगों को गुमराह किया है और उन लोगों को इनेलो का साथ मिला हैं- अभय चौटाला

Haryana:हरियाणा में अब राजनीतिक फिजा बदलने लगी है। इंडियन नेशनल लोकदल में हथीन विधानसभा से तैयब हुसैन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने इनेलो को ज्वाइन किया। इस मौके पर मौजूद अभय चौटाला ने सभी लोगों को इनेलो में ज्वाइन कराया और उन्हें पार्टी में आने पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि लगातार जिस तरह से आप लोगों का आना इनेलो में शुरू हो गया है जो जेजेपी का अंत है।
अभय चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने किसी तरह से लोगों का विकास नहीं किया और यही कारण है कि अब लोग उनकी झूठे वादे और आश्वासन को समझ चुकी है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया है। जेजेपी ने जिन लोगों को गुमराह कर कर इनेलो से तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर आया था। अब वह लोग समझ गए हैं कि असली देवीलाल के सिद्धांतों पर चलने वाली सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ही है। और आप धीरे-धीरे लोग लगातार इनेलो के परिवार को बढ़ा रहे है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से उनकी जो परिवर्तन यात्रा चल रही है उससे लोगों में काफी उत्साह पैदा हुआ है और पार्टी के प्रति उन्होंने अब एक बार फिर अपनी इच्छा जताते हुए लगातार पार्टी में ज्वाइन कर रहे हैं। पार्टी के प्रति युवाओं का सबसे ज्यादा योगदान रहा है यही कारण है कि युवाओं को पता है कि आने वाले दिनों में सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल ही उनकी उन्नति और रोजगार के साथ-साथ विकास कार्यों को महत्व दे सकती है।
Leave a Reply