Raveena Tandon की बेटी और Ajay Devgan के भांजे इस फिल्म से करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू , फैंन्स कर रहे बेसब्री से इंतजार

Rasha and Aman Debut: जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक अब तक कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके हैं। और अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। ऐसे में अब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
दरअसल, काफी समय से राशा थडानी के इंडस्ट्री में कदम रखने की खबर को लेकर फैंस एक्साइटेड थे। सोशल मीडिया पर लगातार उनसे पूछा जाता रहा है कि वे कब फिल्मों में आएंगी। ऐसे में न्यू कमर्स के तौर पर राशा थडानी और अमन देवगन एक रोम कॉम में नजर आएंगे। ये फिल्म साथ ही एक एक्शन एडवेंचरस फिल्म भी होगी जो कि फरवरी के महीने में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करने जा रहे हैं। वहीं इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला औऱ प्रज्ञा कपूरप्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म को फ्लोर पर लाने की तैयारी जोरों पर है। फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
बता दें, राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। काफी लंबे समय से उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने के कयास लग रहे थे। राशा के 454K फॉलोअर्स हैं वहीं वे 800 से ज्यादा लोगों को फॉलो करती हैं। राशा एक्टिंग के अलावा गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं। फैंस उन्हें मल्टीटैलेंटिड गर्ल कहकर पुकारते हैं।
Leave a Reply