'एजेंसियों को विपक्ष पर द्वेष और बदले की भावना से छोड़ा जाता हैं', ED की छापेमारी पर Raghav Chadha ने बीजेपी पर साधा निशाना
Raghav Chada: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इन दिनों अपने सरकारी बंगले को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, इन दिनों राघव चड्ढा अपने बंगले को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। राघव चड्ढा को टाइप 7 बंगले को खाली करने की नोटिस मिली है। नोटिस के खिलाफ राघव चड्ढा ने पहले दिल्ली की अदालत में याचिका डाली थी जहां से उन्हें झटका मिलने के बाद अब आप सांसद ने हाई कोर्ट का रुख किया है। इस बीच राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आप नेता पर ईडी की छापेमारी पर बयान दिया।
ईडी की छापेमारी पर राघव चड्ढा का बयान
दरअसल आपनेता राघव चड्डा ने कहा, " एजेंसियों को विपक्ष पर द्वेष और बदले की भावना से छोड़ा जाता है ताकि कोई भी भाजपा के खिलाफ आवाज ना उठाए। जब से INDIA बना है तब से इन एजेंसियों द्वारा की जाने वाली रेड लगातार बढ़ती जा रही है... यह उनका डर, उनका खौफ दिखाता है। आज अगर किसी भी नेता को केस से मुक्ती चाहिए तो वे भाजपा में शामिल हो सकता है। इसके कई उदाहरण है... जो भाजपा में चला जाएगा वे इनाम पाएगा और जो भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएगा उसके घर ED, CBI नाम का मेहमान आएगा।"
बंगले को लेकर हाईकोर्ट के पास पहुंचे आप सांसद
राघव चड्ढा के वकील ने कहा कि संसद सदस्य को एक नोटिस दिया गया और बंगला खाली कराने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने इससे पहले कहा कि निचली अदालत की ओर से रोक लगायी गई थी लेकिन इसे अब हटा लिया गया है। दिल्ली की पटियाला हाऊस अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में बदलाव करते हुए कहा था कि राघव चड्ढा यह दावा नहीं कर सकते कि आवंटन रद्द होने के बाद भी उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में सरकारी बंगले पर कब्जा कायम रखने का पूर्ण अधिकार है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply