मदरसे ने बच्ची से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, SP सांसद बर्क बोले- मजहब ऐसी मांग नहीं करता
Uttar Pradesh News: मुरादाबाद में एक मदरसे पर आरोप लगा कि नाबालिग छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे है। इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक रूप से हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये आरोप काफी गंभीर है और इस बात में कितनी सच्चाई है ये सामने आना बहुत जरूरी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि कोई भी मदरसा वर्जिन सर्टिफिकेट नहीं मांगता, न हमारा मजहब ऐसी कोई अनुमति देता है। तालीम के लिए ऐसा सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाता, न इसकी जरूरत होती है। पहली बार ऐसा मामला सामने आया है। ऐसे में इस मामले पता लगाना जरूरी है कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
क्या था मामला
बता दें कि ये मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा का है। चंडीगढ़ निवासी मोहम्मद यूसुफ ने आरोप लगाया है कि मदरसा प्रशासन ने उनकी 13 साल की बेटी के चरित्र पर झूठे और शर्मनाक आरोप लगाए हैं। यूसुफ के अनुसार, अगली कक्षा में प्रवेश देने से पहले उनकी बेटी से वर्जिनिटी टेस्ट कराने की शर्त रखी गई।
पुलिस ने नहीं की एफआईआर दर्ज
फिलहाल, इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, मदरसे के एक शिक्षक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लफ्ज जुबान पर लाना मुमकिन ही नहीं है। किसी बच्चे को लेकर ऐसा गंदा इल्जाम लगाना बेहद अफसोस की बात है। ये सब झूठ और गुस्से में लगाए गए आरोप हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply