अब कब दिखेंगे फिर मैदान पर रोहित-कोहली? कप्तान शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा
ROKO Next Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 9विकेट से जीत दर्ज की। शनिवार, 25अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 237रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप से बचते हुए 1-2से हार स्वीकार की। सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी थी, जिसने पर्थ और एडिलेड वनडे में जीत दर्ज की थी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 168रनों की नाबाद साझेदारी की, जिससे भारत की जीत एकतरफा हो गई। रोहित शर्मा ने 121रन की नाबाद पारी खेली, जबकि विराट कोहली 74रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के अनुभव ने टीम को मजबूती दी और युवा खिलाड़ियों को भी आत्मविश्वास प्रदान किया।
भविष्य को लेकर कप्तान शुभमन गिल का बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल से जब रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। गिल ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (6 दिसंबर) खत्म होने और न्यूजीलैंड सीरीज (11 जनवरी 2026) शुरू होने के बीच दोनों के पास लंबा अंतराल रहेगा, जिसके दौरान उनके लिए बेहतर तैयारी का प्लान बनाया जाएगा। भारत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसके बाद वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। उम्मीद है कि तब तक “ROKO जोड़ी” अपनी लय बनाए रखने के लिए घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply