PM Modi ने इजराइल के प्रधानमंत्री से की बात, कहा- ‘भारत इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा’
PM Modi: इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा हालात की जानकारी के लिए आभार। पीएम मोदी ने कहा, भारत इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा है। भारत सभी प्रकार की आतंकवाद की निंदा करता है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है।''गौरतलब है कि इसके पहले भी पीएम मोदी हमास को इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले को पहले भी आतंकी हमला करार चुके हैं। उन्होंने एक्स पर शनिवार को लिखा था, ''इजरायल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं।''
680 से अधिक लोगों की हुई मौत
वहीं इजराइल के अभी की स्थिति की बात की जाए तो न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, इजरायल ने गाजा स्ट्रिप पर एयरस्ट्राइक बढ़ा दी है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल हमलों में 680 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में 900 से अधिक लोगों की जान चली गई है।
इजरायली राजदूत ने कही थी ये बात
वहीं इसके पहले भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा था किउनके देश को भारत से मजबूत समर्थन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा था कि भारत एक प्रभावशाली देश है और वो आतंकवादी की चुनौती को समझता है और इस संकट को भी भली-भांति जानता है। इस समय यह बेहद जरूरी है कि हमें वो सब करने की क्षमता दी जाए जिससे हमास अपना अत्याचार जारी नहीं रख पाए।'उन्होंने आगे कहा था, 'हमें भारत से भारी समर्थन मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजरायली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण हत्या और अपहरण की निंदा करेंगे। यह अस्वीकार्य है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply