इमरान मसूद की कांग्रेस में हुई वापसी, लोकसभा में इस सीट से लड़ेगें चुनाव!

कांग्रेस में शामिल होने के बाद इमरान मसूद ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद के उम्मीदवार होने के सवाल का भी जवाब दिया। इसके अलावा इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी और बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के बीच हुए हालिया विवाद पर भी टिप्पणी की। इसके साथ ही इमरान ने जातीय जनगणना पर भी अपना पक्ष रखा।
लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि पार्टी मुझसे जहां भी लड़ने को कहेगी मैं लड़ने को तैयार हूं, पार्टी जहां भी मुझे लड़ने को कहेगी मैं पूरी ताकत से लड़ूंगा। जातीय जनगणना पर बोले कांग्रेस नेता, ये बहुत अच्छी पहल है। पूरे देश में जातीय जनगणना करायी जाये।
दानिश अली मामले पर बोले इमरान
दानिश अली विवाद पर इमरान मसूद ने कहा कि संसद में दानिश अली के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया वह संसद का अपमान है और ऐसी भाषा का इस्तेमाल संसद में नहीं किया जाना चाहिए।इससे पहले कांग्रेस में दोबारा शामिल होने पर इमरान ने कहा था कि मैं घर लौट रहा हूं। मैं 2024 के चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। ये विपक्षी दल और बीजेपी दोनों के लिए अहम है।
'देश में किन विपक्षी नेताओं की आवाज दबाई जा रही है?'
उन्होंने कहा था कि आज देश में विपक्षी नेताओं की कौन सी आवाज दबाई जा रही है। पहले विपक्ष की बात ठीक से सुनी जाती थी लेकिन आज स्थिति वैसी नहीं है। आज देश में बदलाव की जरूरत है।इमरान मसूद ने संजीव बालियान की पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर यह अलग राज्य बन गया तो यह देश का सबसे समृद्ध राज्य बन जाएगा।
Leave a Reply