PAK-Taliban War: बौखलाए पाकिस्तान ने दिया विवादित बयान, कहा- भारत का बदला ले रहा तालिबान

PAK-Taliban War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग छिड़ी हुई है। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखला हुआ नजर आ रहा है और भारत का नाम इस जंग में घसीटने लगा है। बुधवार, 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तालिबान सरकार पर भरोसा करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तालिबान के हालिया फैसले पाकिस्तान के हितों के खिलाफ हैं और उनके पीछे भारत का प्रभाव नजर आ रहा है।
तालिबान ले रहा भारत का बदला- आसिफ
आसिफ ने कहा कि तालिबान अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बदला लेने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। उनके फैसले नई दिल्ली से प्रायोजित हैं। इस वजह से संघर्ष विराम लंबे समय तक नहीं चलने वाला। पाक के रक्षा मंत्री ने ये भी दावा किया कि अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान पर हो रहे आतंकी हमले तेज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आतंकियों ने पाकिस्तान की सुरक्षा चौकियों पर हमले बढ़ा दिए हैं और तालिबान सरकार ने उन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पाकिस्तान ने दिए अफगानिस्तान को संदेश
आसिफ ने ये कहा कि पाकिस्तान ने कई बार कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से अफगानिस्तान से बातचीत की, लेकिन तालिबान पड़ोसी देश की चिंताओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। ख्वाजा आसिफ का कहना था कि मुझे आशंका है कि आगे सीजफायर बना रहेगा, क्योंकि तालिबान इस समय सारे फैसले भारत के कहने पर ले रहा है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत में एक हफ्ते तक बैठे रहे हैं और अब वापस आ गए हैं। वे वहां से क्या प्लान लेकर आए हैं। मेरा ख्याल है कि इस वक्त काबुल दिल्ली की प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है।
Leave a Reply