'बॉब कट और लिपस्टिक वाली औरतें आगे चली जाएंगी', महिला आरक्षण पर RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बिगड़े बोल

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि लिपस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं महिला आरक्षण विधेयक के नाम पर आगे आएंगी। सिद्दीकी का यह बयान तब आया जब वह बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, "लिपस्टिक और बॉब कट हेयर स्टाइल वाले लोग महिला आरक्षण के नाम पर आगे आएंगे। सरकार को इसके बजाय पिछड़े समुदायों की महिलाओं के लिए आरक्षण देना चाहिए।" वहीं RJDनेता ने अपने समर्थकों को आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक टेलीविजन और सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी।
उन्होंने कहा, "आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल किए बिना TVदेखना और सोशल मीडिया पर समय बिताना बंद कर देना चाहिए।"इसके अलावा, सिद्दीकी ने अपने समर्थकों से अपने हिस्से के लिए लड़ने का आग्रह किया।उन्होंने कहा, "आइए हम अपने पूर्वजों के अपमान को याद रखने का संकल्प लें। हम अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और अपने हिस्से के लिए लड़ेंगे।"
आपको बता दें कि, बाद में RJDनेता ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य "ग्रामीण लोगों के लिए समझने में आसानी" है।उन्होंने आगे कहा कि उनका अपने बयान से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
BJPने सिद्दीकी पर जमकर निशाना साधा
BJPविधायक जनक सिंह ने मुजफ्फरपुर में महिला आरक्षण बिल पर टिप्पणी करते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी के शब्दों के चयन की आलोचना की। BJPविधायक जनक सिंह ने सिद्दीकी को कोर्ट केस करने की धमकी दी है।
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर BJPविधायक श्रेयसी सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'सिद्दीकी जैसे लोग नेता ही नहीं हैं। इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते। इसलिए वे निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। तीर से निकले हुए धनुष और जिह्वा से निकले हुए शब्द वापस नहीं लिए जा सकते। अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
BJPOBCमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. निखिल आनंद ने कहा, 'सिद्दीकी वही राजद नेता हैं जो सार्वजनिक रूप से अपने बेटे को कह रहे थे कि भारत वापस मत आओ, विदेश में बस जाओ क्योंकि भारत अब रहने लायक नहीं है। ओबीसी-ईबीसी समुदाय को लेकर काफी चिंता है। ये दोहरे चरित्र वाले तथाकथित सेक्युलर नेता हैं। सिद्दीकी ने मौलानावाद और हठधर्मिता के आतंक पर कभी चिंता व्यक्त नहीं की। सिद्दीकी का यह बयान बेहद निंदनीय है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply