गैंगस्टर्स पर नकेल कसने की तैयारी, NIA ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; आईबी चीफ समेत ये अधिकारी होंगे शामिल

Big Meeting Of NIA: भारत और कनाडा के रिश्ते दिन-ब-दिन ख़राब होते जा रहे हैं। इस बीच खालिस्तानी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एनआईए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इतना ही नहीं पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। इसके तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने 5-6 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है।
खालिस्तानी आतंकी को लेकर NIA ने कसी कमर
खालिस्तानी गतिविधियों, आतंकी गतिविधियों, फंडिंग और गैंगस्टर्स को खत्म करने के लिए एनआईए बैठक कर रही है। इस बैठक में एनआईए चीफ, आईबी चीफ, रॉ चीफ और राज्यों के एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) के प्रमुख शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा खालिस्तानी आतंकवाद की कमर तोड़ना है। बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी-आतंकवादी और गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूत रणनीति बनाई जाएगी।
5-6 अक्टूबर को करेंगे बड़ी बैठक
इसके अलावा बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टरों को खत्म करने की पूरी प्लानिंग की जाएगी। आपको बता दें कि निज्जर की हत्या से दोनों देशों में उपजे तनाव के बीच एनआईए ने रविवार को 19 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों की सूची जारी की थी, जो अलग-अलग देशों में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हुए हैं।
एनआईए ने बनाई भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की नई सूची
1-परमजीत सिंह पम्मा-यूके
2- वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) - पाकिस्तान
3-कुलवंत सिंह मुथरा-यूके
4-जय धालीवाल-यूएसए
5-सुखपाल सिंह-यूके
6-हरप्रीत सिंह (राणा सिंह) - यू।एस
7-सरबजीत सिंह बेन्नूर- यूके
8-कुलवंत सिंह (कांता)-यू।के
9- हरजाप सिंह (जप्पी सिंह) यू।एस
10-रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान
11-गुरमीत सिंह (बग्गा बाबा)
12-गुरप्रीत सिंह (विद्रोही) - यूके
13-जसमीत सिंह हकीमजादा- दुबई (ड्रग तस्कर)
14- गुरजंत सिंह ढिल्लों- ऑस्ट्रेलिया
15- लखबीर सिंह रोडे- कनाडा
16-अमरदीप सिंह पूरेवाल- अमेरिका
17-जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा
18- दुपिंदर जीत - ब्रिटेन
19- एस. हिम्मत सिंह- यू.एस
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply