Pakistan Sindh Blast: रॉकेट लॉन्चर से खेल रहे थे बच्चे, तभी हुआ ब्लास्ट, पांच मासूम समेत 8 लोगों की मौत

Pakistan Sindh Blast:पाकिस्तान के सिंध में एक बड़ा हादसा हो गया। रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से पांच बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। साथ ही पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार, खेत में खेल रहे बच्चों को रॉकेट लॉन्चर मिला। जिसे बच्चे अपने घर लेकर आ गए। जिसके बाद रॉकेट लॉन्चर घर में ही ब्लॉट हो गया है। कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहिल खोसा ने कहा कि बच्चों को जमीन पर खेलते समय एक रॉकेट शेल मिला और वे उसे घर ले आए जहां यह विस्फोट हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष सहित आठ लोगों की मौत हो गई। एसएसपी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच चल रही है और कंधकोट सिविल अस्पताल में "आपातकाल" घोषित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है कि एक रॉकेट लांचर प्रांत के कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक कैसे पहुंच गया।
Leave a Reply