अभिषेक नहीं विनर की लिस्ट में इस सदस्य के साथ है एल्विश की कड़ी टक्कर, फैंस में लीक हुआ विजेता का नाम!

BB Ott 2Winner: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को आज अपना विनर मिल जाएगा। इस शो के विनर का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि अब इस शो का विनर कौन होगा इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते है क्योंकि सबसे ज्यादा एल्विश और अभिषेक के नाम की चर्चा हो रही है। इन सब के बीच एक और नाम काफी चर्चाओं में है, जिसमें बारे में कहा जा रहा है कि वह विनर की ट्रॉफी हासिल कर सकती है। जी हां कर सकती है। दरअसल इस वक्त सबसे ज्यादा पूजा, अभिषेक और एल्विश में से कोई एक विनर बन सकता है।
बिग बॉस सीजन 2 को आज मिलेगा विजेता
देश का सबसे बड़ा शो बिग बॉस का आज ग्रैंड फिनाले है और कुछ घंटों में इस शो को अपना विनर मिल जाएगा। पूजा भट्ट, बेबीका धुरुवे, एल्विश यादव, मनीषा रानी या अभिषेक मल्हान में से कोई एक कंटेस्टेंट्स इस शो की ट्रॉफी जीतेगा। एक तरफ इन सभी के फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए जमकर वोट कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी उन कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा किया है, जिन्हें वो बतौर विनर देखना चाहते है।
शो के एक्स सदस्य ने बताया विनर का नाम
शो के सदस्य अविनाश चाहते हैं कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 की ट्रॉफी पूजा भट्ट को ही मिले। तो वहीं जिया शंकर का कहना है कि एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कोई एक विनर बने। इन सबके बीच घर से आउट हुईं आकांक्षा पुरी अभिषेक मल्हान को इस शो का विनर देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “अभिषेक मल्हान इस शो में काफी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
Leave a Reply