Haryana News: इंद्री के लोगों से सीएम मनोहर लाल ने किया जनसंवाद, महापंचायत पर कहीं बड़ी बात

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले की इंद्री विधानसभा के तीन गांवो में हजारों ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंद्री क्षेत्र में बनने वाली करीब 75 किलोमीटर की सड़कों की शुरुआत की ओर कई अन्य विकास योजनाओं का शुभारंभ किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पलवल में हिंदू संगठनों की पंचायत हो रही है। वहां जो भी निर्णय आएगा उसको देखेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को देखकर ही बयान बाजी करनी चाहिए किसी को भी इस पर सोच समझ कर बोलना चाहिए। मोनू मानेसर पर कार्रवाई पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर पर राजस्थान पर मामला दर्ज है। जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होती है। अभय चौटाला के बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा किसी को भी मर्यादा में ही रहकर बयान बाजी करनी चाहिए।
"ख़ास-उत्सव" जैसा साबित होता जा रहा है
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू किया गया जनसंवाद कार्यक्रम लोगों के लिए "ख़ास-उत्सव" जैसा साबित होता जा रहा है। जिस भी गांव में यह कार्यक्रम होता है वहीं पर "ऑन द स्पॉट" अनेक समस्याओं का समाधान हो जाता है। जब दिव्यांगों को मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों व्हीलचेयर आदि उपकरण और बुजुर्गों को तत्काल पेंशन मिलने का प्रमाण-पत्र मिलता है तो उनकी आँखों की चमक बढ़ जाती है।
जरूरतमंद लोगों का किया जा रहा है इलाज
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जा रहा है। गांव दामला में 3175 लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनमें से 261 लोगों ने इसका लाभ उठाया है और इसके तहत 51 लाख रुपये की राशि इलाज पर खर्च हुई है।
Leave a Reply