सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए SC में पत्नी गीतांजलि ने लगाई गुहार, NSA को बताया लोकतंत्र पर हमला

Sonam Wangchuk’s Wife: लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की NSA के तहत गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी डॉ. गीतांजली जे. आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में हेबियस कॉर्पस (गलत तरीके से कैद किए व्यक्ति को रिहा कराने की मांग) याचिका दायर की है। याचिका में वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है। साथ ही, गिरफ्तारी को 'असंवैधानिक' और 'राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर दमनकारी' बताते हुए NSA के दुरुपयोग पर सवाल उठाए गए हैं।
यह कदम लद्दाख में लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच उठा है, जहां हालिया हिंसा ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है।
SC में हेबियस कॉर्पस याचिका दाखिल
हेबियस कॉर्पस याचिका से मतलब गलत तरीके से कैद किए व्यक्ति को रिहा कराने की मांग करने से है। गीतांजली ने अपनी याचिका में कहा है कि NSA का इस्तेमाल सोनम जैसे शांतिपूर्ण कार्यकर्ता के खिलाफ 'गलत' है, जो देश की सेवा में जीवन भर समर्पित रहे हैं। उन्होंने लिखा 'सोनम कभी किसी के लिए खतरा नहीं हो सकते, खासकर अपनी मातृभूमि के लिए।' याचिका 2अक्टूबर को दायर की गई, लेकिन कोर्ट की दशहरा छुट्टियों के बाद 6अक्टूबर को सुनवाई की उम्मीद है। बता दें, गिरफ्तारी के एक हफ्ते बाद भी गीतांजली को डिटेंशन ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली है, न ही पति की सेहत या स्थिति की कोई जानकारी।
PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति को लिखा पत्र
मालूम हो कि गीतांजली आंगमो हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) की प्रमुख हैं। जिन्होंने अपने पति की गिरफ्तारी को 'विच हंट' करार दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं को पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि वांगचुक भारतीय सेना के लिए आश्रय बनाते रहे हैं और चीन के खिलाफ 'बुलेट्स नहीं, वॉलेट से लड़ाई' की वकालत करते हैं।
वहीं, प्रशासन के पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी से 'लिंक' के आरोपों को खारिज करते हुए आंगमो ने कहा 'सोनम ने फरवरी में UN और डॉन मीडिया के जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने PM मोदी की 'मिशन लाइफ' की तारीफ की। यह क्या गुनाह है?' वांगचुक के घर पर 'तलाशी' के दौरान तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया गया। आंगमो ने कहा 'हम भारत और सत्य के साथ हैं, लेकिन राष्ट्रीय मशीनरी का इस्तेमाल उनकी छवि खराब करने के लिए हो रहा है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply