महाराष्ट्र में ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

Accident: महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हादसे में 12 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार रात करीब 1:00 बजे वैजापुर टोल पोस्ट के पास ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई। स हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। 17 गंभीर रूप से घायल है। जिसमें से कुछ का इलाज छत्रपति अस्पताल और कुछ का वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में पर इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कवथड़े ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 17 घायलों का छत्रपति संभाजी नगर में इलाज चल रहा है जबकि 6 घायलों को इलाज के लिए वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं पीएमओ की जानकार के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई एक दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
सांसद संजय राउत ने साधा निशाना
इसके अलावा शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह सरकार जवाबदारी नहीं ले रही है। ये जो समृद्धि महामार्ग बना है ये जनता के लिए नहीं ठेकेदार और उनसे मिलने वाले कमिशन के लिए बना है... अब तक लगभग 1 हजार लोग वहां या तो मरे हैं या जख्मी हुए हैं लेकिन इन्होंने क्या किया? किसने जिम्मेदारी ली? इस विभाग के मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। वे 6 महीने से क्या कर रहे हैं?
Leave a Reply