कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के उम्मीदवारों का किया ऐलान, कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

Congress Candidates List: Congress Candidates List: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ में 30 और तलंगाना में 50 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
कांग्रेस की जारी लिस्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के वीआईपी सीट माने जाने वाले छिंदवाड़ा से पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने इस हाई प्रोफाइल सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। बता दें, पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में विवेक को यहां से कमलनाथ के हाथों 25हजार वोटों से हार मिली थी।
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में इसी सीट पर 28000 वोटों से जीत हासिल की थी। इस सीट को वीआईपी सीट माना जाता है। इसके अलावा राज्य की दूसरी वीआईपी सीट अंबिकापुर है। अंबिकापुर से कांग्रेस ने डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने तलंगाना के भी वीआईपी सीट माने जाने वाले एंडोले विधानसभा सीट, माधीरा विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Leave a Reply