MP NEWS: मैं फ़्री की रेवड़ी बांट रहा हूं, मोदी जी, आपको क्या तकलीफ़ है?- अरविंद केजरीवाल

MP NEWS: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने मध्य प्रदेशको बदनाम कर दिया। आज MP की चर्चा व्यापम घोटालेको लेकर होती है दिल्लीको भी CWG-CNG-2G Scam वाला शहर कहा जाता था जबसे आप पार्टी बनी है। तब से दिल्लीकी चर्चा School-Mohalla Clinics, Free बिजली-पानी को लेकर होती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली का Bill Zero और 24 घंटे बिजली आती है। मध्य प्रदेशमें 200 Unit का बिल ₹2000 आता है और 10-10 घंटे बिजली नहीं आती। मैंने Delhi में बिजली फ़्री की तो PM Modi नाराज़ हो गए। कहते- मैं फ़्री की रेवड़ी बांट रहा हूँ। मोदी जी, आपको क्या तकलीफ़ है?उन्होंने कहा कि मोदीजी ने इतनी महंगाई कर रखी है, घर के खर्चे नहीं चलते, क्योंकि इन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है।मोदी जी के एक मित्र ने ₹34,000 करोड़ का लोनलिया। और दूसरे ने ₹22,000 Crore का मोदीजी ने सारा इनका सारा लोनमाफ़ कर दिया। ये आपके Tax का पैसा है।
केजरीवाल ने कहा कि बेईमानी करें मोदीजी, जेलभेजें गए मनीष सिसोदिया। जिस मित्र के मोदीजी ने ₹34,000 करोड़ माफ़ किए उसके लिए फ्रीमें किया क्या? कुछ तो लिया होगा। हम बता रहें हैं मोदी जी ने कुल मिलाकर ₹11 Lakh Crore रुपए माफ़ कर दिए।
Leave a Reply