मथुरा जंक्शन पर हुआ रेल हादसा, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन

UP News:मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक रेल ट्रैक को छोड़कर प्लेटफॉर्म में चढ़ गई। गनीमत यह है कि जब ट्रेन हादसा का शिकार हुई उस वक्त रेल में कोई यात्री सवार नहीं थे। हालांकि इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। वहीं ट्रैक को छोड़कर प्लेटफॉम पर रेल कैसे चढ़ गई इसकी जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार, शकूरबस्ती से आ रही EMU ट्रेन मथुरा जंक्शन पर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है क्योंकि रेल खाली थी। इसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था। हालांकि इस हादसे ने रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी जरूर मचा दी थी। लोग इधर-धर भागते हुए नजर भी आए। इसको लेकर रेलवे का भी बयान सामने आया है।
हादसे का शिकार हुई ईवीएम रेल
हादसा करीबन 10 बजकर 49 पर हुआ। उस वक्त रेल खाली थी। हालांकि इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ट्रैक को छोड़कर रेल प्लेटफॉम पर कैसे चढ़। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफतौर पर देखा जा रहा है कि रेल प्लेटफॉम पर चढ़ी हुई है। जिसकी वजह से प्लेटफॉम भी टूट गया है।
रेलवे ने जारी किया बयान
मथुरा रेलवे स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन शकूरबस्ती की ओर से आई थी। ट्रेन जंक्शन पर रुकी, जिसके बाद सभी यात्री ट्रेन से उतर गए, लेकिन फिर ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफार्म पर कैसे चढ़ गई, इसकी जांच की जा रही है। इससे मंच व ऊपर लगा शेड क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ वाहन भी प्रभावित हुए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply