MP Election 2023: सपा पार्टी ने एक और लिस्ट की जारी, 35 प्रत्याशियों का नाम शामिल

MP Election 2023: समाजवादी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। मुरैना जिले की अंबाह सुरक्षित और मुरैना विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। एसपी ने देर रात यह सूची जारी की है। सूची में 40 नाम शामिल हैं। इनमें से 35 उम्मीदवारों के नए नाम और पांच के टिकट बदले गए हैं।
सपा नेता ने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की एक और लिस्ट जारी की है। जिसमें 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने डॉ। को सिंगरौली की देवसर सीट से मैदान में उतारा है। सुषमा प्रजापति को टिकट दिया गया है। वहीं, सिहौर की आष्टा सीट से अंबाराम मालवीय, सतना जिले से हाजी मोईन खान, अमरपाटन से बालकृष्ण यादव, पन्ना की पवई सीट से रजनी यादव, अनूपपुर की कोतमा सीट से सेवानिवृत्त आईएएस विनोद सिंह बघेल, भितरवार से संत राजेश गिरी शामिल हैं। ग्वालियर, जबलपुर।
उत्तर मध्य सीट से रंजना कुर्मी को टिकट मिला
कैंट सीट से देवेन्द्र यादव और जबलपुर उत्तर मध्य सीट से रंजना कुर्मी को टिकट मिला है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने किसी रणनीति के तहत छतरपुर जिले की बिजावर सीट से रेखा यादव को टिकट दिया है। पहले यहां से मनोज यादव को मैदान में उतारा गया था। निवाड़ी में पहले शिवांगी यादव उम्मीदवार थीं, लेकिन अब मिनी यादव को टिकट दिया गया है। तीसरा नाम पन्ना के गुन्नौर का है, जिन पर जीतेन्द्र कुमार दहायत की जगह अमिता बागरी पर भरोसा जताया गया है। रीवा के देवतालाब से रामयज्ञ सोधिया की जगह सीमा जयवीर सिंह सेंगर को टिकट दिया गया है। भिंड की गोहद सीट से सपा ने मोहन लाल माहौर की जगह जितेंद्र खटीक उर्फ बंटी को मैदान में उतारा है।
Leave a Reply