दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, गोगी गैंग के एक शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शार्पशूटर को द्वारका सेक्टर 21 से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह किसी से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा था।
दिल्ली पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को द्वारका सेक्टर 21 में गोगी गैंग के एक शार्पशूटर के होने की खबर मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन गोली चलाने वाले की तरफ से फायरिंग की गई। लेकिन मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस आरोपी पर कंझावला इलाके में एक कारोबारी के घर पर फायरिंग करने और 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।
गोगी गैंग के एक शार्पशूटर गिरफ्तार
इसके अलावा आरोपी पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने इसके पास से 17 जिंदा कारतूस और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं। स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि शूटर की पहचान कुलवंत दलाल के रूप में हुई है। वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। वह 2 साल पहले कुलदीप के जरिए गोगी गैंग के संपर्क में आया और तभी से सक्रिय हो गया। यह दिल्ली और हरियाणा के मामलों में शामिल रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रोहिणी के लाडपुर में एक कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की थी और मुख्य गेट के पास तीन पर्चे फेंके थे। इसमें एक करोड़ रुपये की डिमांड का जिक्र किया गया था। इसमें गोगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर और दिनेश काला के नाम दिए गए थे। साथ ही मांग पूरी न होने पर सीने में गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी गई।
Leave a Reply