एक तरफ ठंडा...तो दूसरे तरफ गर्म जल...जानें भारत का वो स्विमिंग पूल जिसका पानी बना रहस्य

राजा महाराजा के समय में उनके अलग-अलग शौक हुआ करते थे। जहां एक तरफ कुछ राजाओं को शिकार करने का शौक था। तो वहीं कुछ को एक साथ ठंडे और गरम पानी में नहाने का। ऐसा ही एक स्विमिंग पूल आज भी लखनऊ में मौजूद है। यह स्विमिंग पूल इतना विशाल है कि इसे देखने वाला हर कोई हैरान रह जाता है। वहीं इस पूल की खास बात ये है कि इसमें एक ओर गर्म पानी होता था और दूसरी तरफ ठंडा पानी लेकिन आज भी ये बात एक रहस्य बना हुआ है कि आखिर कार एक साथ इस पूल में ठंडा और गर्म पानी कहां से आता है।
बता दें कि यह शाही स्विमिंग पूल 1840 में अवध के बादशाह मुहम्मद अली शाह के द्वारा बनवाया गया था। इस पर देश के जाने-माने इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने बताया कि इसे हुसैनाबाद का तालाब भी कहते है। इसकी खूबसूरती यहां के मीना बाजार पिक्चर गैलरी और मस्जिद की वजह से उस वक्त बढ़ जाती थी। यहां पर घोड़े और हाथी भी रखे जाते थे। यह मुहम्मद अली शाह की मनपसंद जगह थी। चारों ओर से ऐतिहासिक इमारतों से घिरा होने की वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। रवि भट्ट ने बताया कि इसमें नवाब और उनकी बेगम नहाती थी। जितना विशाल यह तालाब है उतनी ही विशाल इसकी सीढ़ियां भी है जो बेहद आकर्षण का केंद्र है।
ऐसा है स्विमिंग पूल
नवाबों का स्विमिंग पूल काफी बड़ा है। चारों ओर सीढ़ियां हैं. अंदर जाने के लिए छोटे-छोटे तहखाने और गुफा भी बने हुए हैं, जो कि बेहद आकर्षण का केंद्र है। यह तालाब नवाबों की बादशाहत का बड़ा गवाह है। वर्तमान में हुसैनाबाद तालाब का इस्तेमाल प्री वेडिंग शूट के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह बड़ा पर्यटन स्थल भी बन चुका है। यह हुसैनाबाद क्षेत्र में बसा हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply