KAPIL SHARMA ने सुनाया अपने हमीमून का मजेदार किस्सा, 37 लोगों को ले गए थे साथ
ENTERTAINMENT: इंडस्ट्री के मोस्ट सक्सेसफुल कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है। उनकी कॉमेडी हर किसी को पसंद आती है। इतना ही नहीं उनका कॉमेडी करने का तरीका भी और कॉमेडियनस से अलग है। शायद यही वजह है कि दर्शकों को कपिल शर्मा का शो बेहद पसंद है। कपिल शर्मी अक्सर शो पर अपनी पत्नी को लेकर बाते करते रहते है। ऐसे में एक किस्सा कपिल शर्मी ने शेयर किया है, हालांकि यह किस्सा काफी मजेदार है क्योंकि क़ॉमेडियन ने अपने हनीमून का किस्सा सुनाया है।
कपिल शर्मा ने सुनाया मजेदार किस्सा
दरअसल अपने लेटेस्ट एपिसोड मेंकपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के साथ अपने हनीमून के बारे में एक मजेदार किस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे अपनी न्यूली वेड पत्नी गिन्नी के साथ 37 लोगों को इटली में हनीमून पर ले गए थे। कपिल ने कहा था, “मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, 25 दिसंबर को मेरा रिसेप्शन था और फिर गिन्नी की बहन और उसकी बहन की सास और मेरी बहनें और मां थीं।
हनीमून पर 37 लोगों को लेकर गए थे साथ
उन्होंने बताया कि हम उन सभी को इटली में अपने हनीमून पर अपने साथ ले गए। तो हमारे हनीमून पर हमारे साथ कुल 37 लोग थे। अगर आप देखें तो टेक्निकली रूप से हमने मुंबई वापस आने के बाद अपना हनीमून मनाया।”और इस तरह न्यूली वेड कपल ने अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां एंजॉय की थी और उनका असली हनीमून मुंबई लौटने के बाद हुआ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply