Israel-Hamas War: गाजा पट्टी के समर्थन में उतरे असदुद्दीन ओवैसी, PM मोदी से की ये अपील

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। गाजा पट्टी पर भी इजरायली सेना का हमला तेज है। गाजा में अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वो बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और खाने के सामानों की आपूर्ति नहीं की जाएगी। स बीच असदुद्दीन ओवसी ने पीएम मोदी से मदद की अपील की है।
ओवैसी की पीएम मोदी से अपील
दरअसल ओवैसी ने एक जन सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया। ओवैसी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। उन्होंने कहा कि भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा है तो दुनिया जिंदा है।
Leave a Reply