बिहार में मतदान की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मतदान की तारीखों की घोषणा आज, 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे हो सकती है।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इसी प्रेस वार्ता में ये बताया जाएगा कि बिहार में विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे और मतदान और मतगणना की तारीख क्या होगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के अनुसार, बिहार में इस साल भी चुनाव एक या दो चरणों में आयोजित हो सकते हैं। चुनावी प्रक्रिया में इस बार ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा, आयोग विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती और मतदाता सुविधा केंद्रों की व्यवस्था पर भी चर्चा करेगा।
मतदान के दौरान मिलेगी ये सुविधाएं
बिहार चुनाव के दौरान वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। मतदाताओं और उम्मीदवारों को चुनाव संबंधी सभी जानकारी एक ही जगह पर मुहैया कराई जाएगी। बूथ से 100 मीटर की दूरी तक प्रत्याशी अपने एजेंट को तैनात कर सकेंगे। बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी, ताकि निगरानी सही ढंग से की जा सके। ईवीएम पर सीरियल नंबर भी बड़े अक्षरों में होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply