Haryana Crime: पति को था अवैध संबंध का शक, पत्नी को दी दर्दनाक मौत

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पति ने अपनी पत्नी की कटर से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है ।
यमुनानगर के अंसल टाउन में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले राजेश पर अपने ही पत्नी निशा की कटर से गला काटकर हत्या का आरोप है। खून से लथपथ निशा का शव अंसल टाउन की कॉलोनी में होने की सूचना मिलने पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
मृतक महिला पर लगे गंभीर आरोप
आरोपी राजेश की बहन रेखा का कहना है कि उसकी भाभी के किसी से नाजायज संबंध थे। लेकिन राजेश उसे अपने साथ रखना चाहता था। लेकिन वह अलग रह रही थी। वहीं जगाधरी सदर थाना प्रभारी कुसुम ने बताया कि उन्हें पति द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर आकर यहां शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
इलाके में फैली सनसनी
पति द्वारा पत्नी की कटर से गर्दन काट कर निर्मम हत्या करने से अंसल टाउनशिप में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चलेगा कि किस तरह से और किन हालात में उसने अपनी पत्नी की हत्या की।
Leave a Reply